KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए राज्य की प्रगति और विकास के मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते एक दशक में देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला गया है, और उनकी सरकार ने यूपी में भी छह करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। योगी ने विश्वास जताया कि 2029 तक यूपी की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रहे महाकुंभ जैसे वैश्विक आयोजनों का जिक्र करते हुए कहा कि इन आयोजनों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों द्वारा बीमारू राज्य बनाए गए उत्तर प्रदेश में अब हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि उनकी सरकार आने से पहले प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं की खबरें आम थीं, लेकिन अब यूपी गन्ना, चीनी और इथेनॉल उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को समय पर उनकी फसलों का मूल्य भुगतान किया जा रहा है और कृषि क्षेत्र में निरंतर सुधार हो रहा है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने महंगाई पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में महंगाई को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है और पेट्रोल-डीजल पर अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम वैट लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का पूरा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी तकलीफ न हो। सब्जियों के दाम डिमांड और सप्लाई के आधार पर बढ़ते और घटते हैं, लेकिन सरकार गरीबों के साथ पूरी तरह खड़ी है और उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की ओर से किए गए इन बयानो से साफ है कि उत्तर प्रदेश सरकार का विकास और गरीबों के कल्याण के प्रति मजबूत दृष्टिकोण है।