रिपोर्टर :- अंकुर सिंह चौहान
हसनगंज-उन्नाव
सफीपुर विधानसभा के मुंशीगंज गांव में बृहस्पतिवार के दिन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की पीडीए बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शकील खान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक हुआ पूर्व राज्य मंत्री सुधीर रावत सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन बालन सिंह भदोरिया जिला सचिव ने किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय और सम्मान दिलाने की दिशा में कठोर कदम उठाना। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुधीर रावत ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी विभागों को बेच रही है, जिस कारण बेरोजगारी चरम पर है। पूर्व राज्य मंत्री ने बढ़ती बेरोजगारी के लिए केंद्र प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया। भारतीय जनता पार्टी बांटने और काटने का काम कर रही है|

इस दौरान सैफ खान प्रदेश महासचिव मकसूद अली, साधु यादव, जितेंद्र कुशवाहा, राजपूत सिंह, रजनीश शुक्ला, अवनीश कुमार,शुभम सिंह, बंटी, हरिकेश पाल, मुकेश रावत सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।