KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर्स और सिंगिंग जोड़ी सचेत और परंपरा टंडन ने आखिरकार अपने बेबी बॉय का नाम दुनिया के साथ साझा कर दिया है। जब कपल ने पहली बार पेरेंट्स बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी, तभी से उनके चाहने वालों में इस खास अनाउंसमेंट को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। अब दो महीने बाद, सचेत और परंपरा ने अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है – ‘कृत टंडन’।
‘कृत टंडन’ से कहिए हैलो!
सचेत-परंपरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास कैरिकेचर इमेज शेयर की, जिसमें एक प्यारा सा बेबी बना हुआ था और ऊपर लिखा था – “कृत टंडन को हैलो कहो!” हालांकि, कपल ने अभी तक अपने बेबी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन नाम का खुलासा होने के बाद फैंस काफी खुश हैं।
इस नाम के पीछे एक गहरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व छुपा है। सचेत और परंपरा ने बताया कि ‘कृत’ भगवान विष्णु के 1008 नामों में से एक है। यह संस्कृत शब्द ‘कृता’ से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है “सृजित” या “निर्माण”। ‘कृत’ उन लोगों के लिए एक प्रतीक है जो रचनात्मक, नवोन्मेषी और पॉपुलर होते हैं। इस नाम का चयन यह दर्शाता है कि माता-पिता अपने बेटे को एक क्रिएटिव और अनोखी पहचान देना चाहते हैं।
कृत का जन्म और पारिवारिक अनुष्ठान
सचेत और परंपरा ने यह भी बताया कि उनका बेटा 12 दिसंबर 2024 को इस दुनिया में आया था। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे अपने बेटे के साथ मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में भी बेबी का चेहरा ब्लर रखा गया है।
इस प्यारी अनाउंसमेंट के बाद फैंस और सेलेब्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग न सिर्फ उनके बेटे को आशीर्वाद दे रहे हैं, बल्कि सचेत और परंपरा की इस प्यारी जर्नी की तारीफ भी कर रहे हैं।