KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। बीते कुछ दिनों से वह लगातार अस्पताल से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही थीं, जिससे उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे। अब हिना ने एक और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द और संघर्ष को खुलकर बयां किया है।
ट्रीटमेंट के दौरान भी नहीं हारी हिम्मत
हिना खान ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान किए गए अलग-अलग एक्टिविटीज़ की झलकियां शेयर की हैं। कभी स्कूबा डाइविंग, कभी रैंप वॉक, तो कभी जिम में वर्कआउट— इन सभी तस्वीरों के जरिए हिना ने दिखाया कि वह अपनी जिंदगी से हार मानने वाली नहीं हैं। एक तस्वीर में हिना के पेट पर बैंडेज लगे नजर आ रहे हैं, जो यह बताने के लिए काफी है कि उनका इलाज कितना कठिन रहा होगा। लेकिन इन सबके बावजूद हिना मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रही हैं और अपने फैंस को प्रेरित कर रही हैं।
डॉक्टर की सलाह से मिली प्रेरणा
हिना खान ने अपने पोस्ट में डॉक्टर सुरेश अडवाणी का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने उन्हें कीमोथेरेपी के दौरान भी एक्टिव रहने की सलाह दी थी। डॉक्टर ने कहा था कि अगर शरीर अनुमति दे, तो हिना को अपने काम और रूटीन को जारी रखना चाहिए। डॉक्टर ने हिना से कहा था कि मेरे कई मरीज कीमोथेरेपी के बाद भी लोकल ट्रेन से अपने घर लौटते हैं और कभी काम नहीं छोड़ते। वे मेरे हीरो हैं। अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो तुम भी कर सकती हो।
हिना खान ने अपनी पोस्ट में कैंसर के दर्दनाक दिनों को याद करते हुए लिखा बुरे दिन, दिल दहला देने वाले दर्द, आंसू भरी रातें, शरीर पर घाव— ये सब मेरी लड़ाई का हिस्सा हैं। लेकिन यही मुझे पहले से भी ज्यादा मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर की 90% जर्नी मेंटल होती है और सिर्फ 10% फिजिकल। अगर मन से हार मान ली, तो सब खत्म। लेकिन अगर खुद पर भरोसा रखो, तो जीत पक्की है।
फैंस कर रहे हैं सपोर्ट
हिना खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और सेलेब्स #StayStrongHina के साथ उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। उनके इस साहसिक जज्बे ने न सिर्फ उनके फैंस को बल्कि उन सभी लोगों को प्रेरित किया है जो जिंदगी की किसी मुश्किल लड़ाई से गुजर रहे हैं।