KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, बल्कि क्रिटिक्स भी इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार कहानी की वजह से सराह रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म को देखने के बाद कई दर्शक इमोशनल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच, विक्की की राज़ी को-स्टार आलिया भट्ट ने भी फिल्म को देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ की है।
आलिया भट्ट ने विक्की कौशल की परफॉर्मेंस पर दी खास प्रतिक्रिया
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने 2018 में ‘राज़ी’ में साथ काम किया था और तब से उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग भी शानदार रही है। अब आलिया ने ‘छावा’ देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा विक्की कौशल, तुम हो क्या??? ‘छावा’ में तुमने जो परफॉर्मेंस दी है, उससे बाहर नहीं निकल पा रही हूं! आलिया के इस रिएक्शन के बाद विक्की कौशल ने भी उनका धन्यवाद किया और उनकी स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, “आलिया, आपका बहुत शुक्रिया!

‘छावा’ ने पांच दिन में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा!
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘छावा’ ने पांच दिनों के भीतर ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी और वीकेंड पर भी इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
विक्की और आलिया की केमिस्ट्री को ‘राज़ी’ में खूब पसंद किया गया था और अब ये दोनों एक बार फिर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे।
स्टारकास्ट
इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आए हैं। फिल्म की भव्यता, शानदार सिनेमैटोग्राफी और विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बना रही है।