प्रोडक्शन हाउस खोलने वाले हैं रणवीर सिंह, एक्टर की टीम ने बताई सच्चाई

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि वह जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रजिस्टर करवा ली है और मुंबई के प्रभादेवी में अपने अपार्टमेंट के पास उसका ऑफिस भी तैयार कर रहे हैं। साथ ही, यह भी कहा गया कि रणवीर एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक एक्शन फिल्म बनाने की योजना है।

हालांकि, अब इन खबरों पर रणवीर की टीम ने सफाई दी है। उनके स्पोकपर्सन ने बयान जारी कर कहा कि ये सभी खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘ये खबरें बिल्कुल गलत हैं। अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। रणवीर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’ इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि अभिनेता फिलहाल प्रोडक्शन में कदम नहीं रख रहे।

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में

फिलहाल, रणवीर सिंह निर्देशक आदित्य धर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इस फिल्म में एक रॉ (RAW) एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में एक हाई-स्टेक्स मिशन पर जाता है। हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुए, जिनमें वह दाढ़ी और पगड़ी में नजर आए।

इसके अलावा, रणवीर जल्द ही फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ में भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म हिट ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी का रीबूट है, जिसमें पहले अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने एक वीडियो जारी कर रणवीर को नए डॉन के किरदार में पेश किया था, जिससे इस फ्रेंचाइजी का नया दौर शुरू हो गया। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।