Delhi New CM: आज BJP विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम, जानें- किसका नाम सबसे आगे

KNEWS DESK-  दिल्ली भाजपा के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में अंतिम चरण में हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नामों पर मंथन अभी भी जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक इस पर निर्णय लिया जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम फैसला लिया जाएगा, जिसके बाद उपराज्यपाल से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम

मुख्यमंत्री पद के लिए कई भाजपा विधायक दौड़ में हैं, लेकिन अंतिम निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक के बाद पार्टी उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेगी और उन्हें नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की सूची सौंपेगी। इसके बाद उपराज्यपाल प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजेंगे।

चर्चा में हैं ये नाम

भा.ज.पा. के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय टीम द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और पार्टी आलाकमान को इस प्रस्ताव से अवगत कराएंगे। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन न हो। मुख्यमंत्री पद के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा राय, रवींद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल के नाम चर्चा में हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा चौंकाने वाला कदम उठाते हुए किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है, जैसा कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में देखा गया है।

रामलीला मैदान में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम

दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा, और इसकी तैयारियों के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष योजनाएं बनाई हैं, ताकि शपथ ग्रहण का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। इस समारोह के बाद दिल्ली वासियों को उनका नया मुख्यमंत्री मिलेगा, और इस आयोजन को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है।

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy 2025 : इंतजार हुआ खत्म… पाकिस्‍तान vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी पहला, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन