KNEWS DESK – सुपरस्टार विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस ऐतिहासिक फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की और अब हर गुजरते दिन के साथ इसके आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
)
पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 116.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले दिन 31 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये, और तीसरे दिन 48.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए इसने 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा लिया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 150 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
)
फिल्म को खासतौर पर महाराष्ट्र में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मराठी संस्कृति और इतिहास से जुड़ी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। कई थिएटर्स में लेट नाइट और मॉर्निंग शो भी लगाए जा रहे हैं।
कहानी और दमदार परफॉर्मेंस ने जीता दिल
फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। फिल्म में उनकी वीरता, संघर्ष और मुगलों के खिलाफ उनकी लड़ाई को बड़े शानदार ढंग से दिखाया गया है। विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है| रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसूबाई का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
)
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो ‘छावा’ अगले कुछ हफ्तों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहद पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, जिससे इसके लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिके रहने की उम्मीद है। ‘छावा’ विक्की कौशल की अब तक की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। अगर फिल्म की कमाई ऐसे ही जारी रही, तो यह उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है।