मां ऐश्वर्या को देख आराध्या ने किया प्यार का इजहार, वायरल हुआ क्यूट वीडियो

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चर्चित परिवारों में से एक, बच्चन परिवार की स्टारकिड आराध्या बच्चन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 13 साल की आराध्या अपनी मासूमियत और स्टाइलिश अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होते हैं, और फैंस उनकी हर झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं। हाल ही में आराध्या का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए प्यार जताती नजर आ रही हैं।

ब्लैक ड्रेस में दिखीं आराध्या, कैमरे में कैद किया खूबसूरत लम्हा

इस वायरल वीडियो में आराध्या ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं और अपने फोन से कुछ रिकॉर्ड कर रही हैं। वीडियो में वो काफी खुश नजर आ रही हैं और अचानक जोर से “आई लव यू” बोलते हुए फ्लाइंग किस देती हैं। फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर आराध्या किसे फ्लाइंग किस दे रही हैं और इतने प्यार से आई लव यू क्यों कह रही हैं?

मां ऐश्वर्या के लिए छलका प्यार

वीडियो की सच्चाई सामने आई तो पता चला कि आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन को फ्लाइंग किस दे रही थीं। यह वीडियो SIIMA अवॉर्ड्स 2024 का है, जहां ऐश्वर्या को उनकी फिल्म पोन्नियन सेल्वन: II के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड मिला था। जैसे ही ऐश्वर्या स्टेज पर गईं, आराध्या की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने तुरंत अपनी मम्मा का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और उत्साह में जोर से “आई लव यू मम्मा” कहकर फ्लाइंग किस दी।

मां-बेटी के खूबसूरत बॉन्ड ने जीता दिल

बच्चन परिवार के फैंस ऐश्वर्या और आराध्या के इस गहरे बॉन्ड से पहले से ही वाकिफ हैं। ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी को हर इवेंट में साथ लेकर जाती हैं और उसे हमेशा अपने करीब रखती हैं। यह पहली बार नहीं है जब मां-बेटी की जोड़ी ने सुर्खियां बटोरी हैं। SIIMA अवॉर्ड्स के दौरान भी ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का हाथ थामे रखा था, जिससे उनकी प्रोटेक्टिवनेस साफ झलक रही थी।

फैंस दे रहे हैं प्यारे रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने इसपर ढेर सारे प्यारे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “आराध्या अपनी मां की सबसे बड़ी फैन है!” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “ऐश्वर्या और आराध्या की बॉन्डिंग हर मां-बेटी के लिए इंस्पिरेशन है।” कई लोगों ने आराध्या के इस एक्सप्रेशन को बेहद क्यूट बताया और उनकी मासूमियत की तारीफ की।

About Post Author