KNEWS DESK – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान, जो इस समय ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज-3 से जूझ रही हैं, ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने प्यार और मुश्किल समय में मिले सपोर्ट को लेकर दिल छू लेने वाले जज्बात जाहिर किए।
गुलदस्ते के साथ बिस्तर पर लेटी नजर आईं हिना
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक बड़ा और खूबसूरत गुलदस्ता है, जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि यह उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उन्हें गिफ्ट किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक प्यारा और इमोशनल कैप्शन भी लिखा।
बॉयफ्रेंड के लिए लिखा इमोशनल नोट
हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, “इस वैलेंटाइन डे पर मेरी सुबह कुछ इस तरह हुई। यह दिन मेरे लिए और भी खास है क्योंकि यह मेरे प्यार रॉकी जायसवाल का जन्मदिन भी है। इसके बावजूद वह मुझे स्पेशल फील कराने से कभी नहीं चूकते। वह हमेशा कहते हैं कि मेरे साथ हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा होता है। इस मुश्किल समय में भी मेरा इतना ख्याल रखने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। तुम मेरी ताकत हो।”
हिना खान और रॉकी जायसवाल कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। जहां हिना अपने करियर में लगातार ऊंचाइयां छूती रहीं, वहीं रॉकी हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे। अब जब हिना ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं, तब भी रॉकी उनका हर कदम पर साथ निभा रहे हैं। फैंस को दोनों की यह खूबसूरत बॉन्डिंग बहुत पसंद आ रही है।
फैंस ने दी हिना को दुआएं
हिना खान की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें खूब दुआएं दीं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि हिना और रॉकी की जोड़ी हमेशा मजबूत बनी रहे। वहीं, कुछ ने लिखा कि सच्चा प्यार वही होता है, जो हर हाल में आपके साथ खड़ा रहे।