हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ‘दीवानियत’ का ऐलान, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

KNEWS DESK – बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर हर्षवर्धन राणे अपने दमदार अभिनय और इमोशनल लव स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं। ‘सनम तेरी कसम’ जैसी रोमांटिक फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाले हर्षवर्धन एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ लौट रहे हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘दीवानियत’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।

एक और दर्द भरी लव स्टोरी में दिखेंगे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन राणे की पिछली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को हाल ही में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों की कमाई की। इस सफलता के बाद अब अभिनेता अपनी नई फिल्म ‘दीवानियत’ के साथ दर्शकों को एक और इमोशनल सफर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

मोशन पोस्टर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

फिल्म ‘दीवानियत’ के मोशन पोस्टर में एक खून से सना हुआ हाथ नजर आ रहा है, जिसमें एक लाल गुलाब थमा हुआ है। यह इमेज फिल्म की कहानी की झलक देती है कि यह सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि दर्द और दिल टूटने की कहानी भी होगी। हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा, सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद अब पेश है दीवानियत— एक दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी। इस फिल्म को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि अमूल्य मोहन और अंशुल मोहन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। साल 2025 में यह फिल्म सिनेमाघरों में धड़कने लग जाएगी!

री-रिलीज से आई नई सफलता

जैसे ही ‘दीवानियत’ की अनाउंसमेंट हुई, सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं। हर्षवर्धन के फैंस उन्हें फिर से एक रोमांटिक किरदार में देखने के लिए बेताब हैं। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने 2016 में केवल 9 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। लेकिन इसके री-रिलीज होने के बाद इसने 30.67 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज बन गई है, जिसे ‘तुम्बाड’ (32 करोड़ रुपये) ने पीछे छोड़ा है।