आदित्य ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, कहा- ‘BJP को चुनाव आयोग का आशीर्वाद था’

KNEWS DESK-  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में शिवसेना यूबीटी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिनमें संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, अरविंद सावंत और संजय दीना पाटिल शामिल थे।

मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिन्हें जनता अच्छी तरह से जानती है। भाजपा को चुनाव आयोग का आशीर्वाद था, इसलिए भाजपा को चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करना चाहिए। कई जगहों पर वोट काटे गए थे, और चुनाव आयोग ने लोगों से उनका वोट डालने का अधिकार छीन लिया है। आज हमारे देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं।”

आतिशी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला

आप नेता आतिशी ने दिल्ली में हो रहे पावर कट्स के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और भाजपा पर तीखा हमला बोला। आतिशी ने कहा, “दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पावर कट से परेशान दिल्लीवाले इन्वर्टर खरीदने के लिए मजबूर हो गए हैं। दिल्लीवाले अब यह मान रहे हैं कि उन्होंने गलती की थी जब उन्होंने भाजपा की सरकार को चुना।”

आतिशी ने यह भी कहा, “भाजपा दिल्ली में 1993 से 1998 तक सरकार में थी, और उस समय भी बिजली की व्यवस्था खराब थी। अब भाजपा ने सिर्फ तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश जैसा बना दिया है और लंबी-लंबी पावरकट की समस्याओं का सामना करवा दिया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर पावरकट होने की कई शिकायतें की हैं।”

आदित्य ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मुलाकात से यह स्पष्ट होता है कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक बातचीत और विचार-विमर्श का दौर जारी है। वहीं, दिल्ली में बिजली संकट पर आप नेताओं का भाजपा पर लगातार हमला जारी है। दिल्ली में पावरकट की समस्या से जूझ रहे लोगों के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, और अब यह देखना होगा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें-   पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा, 24-25 फरवरी को बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र

About Post Author