बॉबी देओल की ‘एक बदनाम आश्रम’ सीजन 3 दूसरे पार्ट का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, खतरनाक अवतार में नजर आए एक्टर

KNEWS DESK –   भारत की सबसे चर्चित और विवादित ओटीटी सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम’ एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। लंबे इंतजार के बाद, इस हिट वेब सीरीज के सीजन 3 के दूसरे भाग का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस बार बाबा निराला (बॉबी देओल) की सत्ता और भी खतरनाक रूप में वापसी कर रही है।

54 सेकेंड का टीजर, पर एक्साइटमेंट चरम पर!

टीजर में बाबा निराला की खोई हुई ताकत फिर से लौटती नजर आ रही है। उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके करीबी सहयोगियों के बीच अविश्वास और साजिशें भी साफ दिख रही हैं। शो में इस बार धोखा, बदला, राजनीति और आस्था की टकराहट देखने को मिलेगी।

टीजर में पम्मी (आदिति पोहनकर) और भोपा (चंदन रॉय सान्याल) के किरदारों की भूमिका बेहद अहम नजर आ रही है। वहीं, बाबा निराला का किरदार इस बार और भी खतरनाक और शक्तिशाली रूप में दिखेगा।

बॉबी देओल ने बाबा निराला को बताया स्पेशल किरदार

अपने किरदार और शो की लोकप्रियता पर बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा, बाबा निराला का सफर मेरे लिए बहुत खास रहा है। दर्शकों ने जिस तरह इस किरदार को अपनाया है, वह दिल को छू लेने वाला है। इस शो की कहानी में गहराई है, और हर बार यह नए स्तर पर पहुंचती है।

निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, एक बदनाम आश्रम’ केवल एक क्राइम ड्रामा नहीं है, बल्कि यह समाज का आईना भी है। यह शो सत्ता, आस्था और शोषण की परतों को खोलने का काम करता है। हमें जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने साबित कर दिया कि सच्ची कहानियां दर्शकों से गहराई से जुड़ती हैं।

कब और कहां देख सकते हैं शो?

‘एक बदनाम आश्रम’ सीजन 3 पार्ट 2 MX प्लेयर पर जल्द स्ट्रीम होने वाला है। यह प्लेटफॉर्म फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है, यानी दर्शक बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं। इस बार बॉबी देओल के अलावा, शो में आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।