‘अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, कहीं नहीं भागा’, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी

KNEWS DESK- दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद वह फरार बताए जा रहे थे। हालांकि, इस बीच अमानतुल्लाह खान ने स्पष्ट किया कि वह कहीं नहीं भागे हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं।

अमानतुल्लाह खान ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। चिट्ठी में उन्होंने कहा, “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामलों में फंसा रहे हैं।” विधायक ने आगे बताया कि पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी थी और पुलिस अब अपनी गलती को छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके सह-आरोपितों की तलाश के लिए उनके घर पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद आरोपित अमानतुल्लाह का मोबाइल भी बंद पाया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ दंगा भड़काने, सरकारी काम में रुकावट डालने, लोकसेवक के साथ हाथापाई करने, अपराधी को छुड़वाने, और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पुलिस ने जामिया नगर में हुई एक घटना के बाद अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करने का नेतृत्व किया था। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है और विधायक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अमानतुल्लाह खान के इस बयान ने इस पूरे विवाद को और तूल दे दिया है, और यह देखना होगा कि इस मामले में पुलिस का अगला कदम क्या होगा।

ये भी पढ़ें-  अयोध्या में शोक की लहर…राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक