KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अपनी बीमारी से जुड़ी हर जानकारी वह फैंस के साथ खुलकर साझा करती रही हैं। उन्होंने कीमोथेरेपी से लेकर बाल कटवाने तक हर पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे उनके चाहने वाले उनकी हिम्मत और जज्बे को सलाम कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेत्री रोजलिन खान ने हिना पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी बीमारी का इस्तेमाल सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए कर रही हैं।
रोजलिन खान ने दिया विवादित बयान
एक इंटरव्यू के दौरान रोजलिन खान, जो खुद भी कैंसर सर्वाइवर रही हैं, उन्होंने हिना खान के कैंसर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। वायरल हो रहे वीडियो में रोजलिन कहती दिख रही हैं, कैंसर हिना खान के पीछे नहीं पड़ा, बल्कि हिना खान कैंसर के पीछे पड़ी हुई हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और यूजर्स ने रोजलिन को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनकी सोच को ‘संवेदनहीन और अपमानजनक’ बताया।
अंकिता लोखंडे ने किया हिना खान का समर्थन
रोजलिन खान के इस बयान पर हिना के फैंस के साथ-साथ उनके कई दोस्त भी उनका समर्थन करने के लिए सामने आए। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी। अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हे भगवान! कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है? यह बहुत ही घटिया हरकत है। आपकी जानकारी के लिए मैडम, हिना खान बेहद बहादुर लड़की है और वह कैंसर की जंग पूरी हिम्मत से लड़ रही है।”
अंकिता ने आगे बताया कि वह और उनके पति विक्की जैन हाल ही में अस्पताल में हिना से मिलने गए थे। उन्होंने लिखा, हम कुछ दिन पहले हिना खान से मिलने अस्पताल गए थे, जहां वह कीमोथेरेपी ले रही थी। उसके साथ उसका परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी भी था। हिना को इस हालत में देखकर विक्की बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
रोजलिन खुद भी कैंसर सर्वाइवर रही हैं
गौरतलब है कि साल 2022 में रोजलिन खान को कैंसर हुआ था और उन्होंने स्टेज 4 कैंसर का सामना किया था। उनके संघर्ष को देखते हुए लोगों को उम्मीद थी कि वह हिना खान की लड़ाई को समझेंगी। लेकिन उनके बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। रोजलिन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर #WeStandWithHinaKhan ट्रेंड करने लगा है। फैंस लगातार हिना को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बीमारी को लेकर इस तरह का मजाक करना बेहद अमानवीय है।