विक्की कौशल की ‘छावा’ पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची, 3 कट्स और 7 बदलाव होगी रिलीज

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म की समीक्षा की और इसमें तीन कट्स और सात बदलाव करने के बाद इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया।

सेंसर बोर्ड के निर्देश: 3 कट्स और 7 बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों और दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए हैं। मराठा योद्धाओं को साड़ी में दिखाने वाले एक सीन को फिल्म से हटा दिया गया। ‘मुगल सल्तनत का जहर’ डायलॉग को बदलकर उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे कर दिया गया। ‘खून तो आखिर मुगलों का ही है’ डायलॉग को खून तो है औरंग का ही में बदल दिया गया। फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘हरामजादों’ और ‘हरामजादा’ जैसे शब्दों को म्यूट कर दिया गया। आमीन’ शब्द को ‘जय भवानी’ से बदल दिया गया।

फिल्म का रनटाइम और स्टारकास्ट

‘छावा’ का कुल रनटाइम 2 घंटे 42 मिनट है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो इससे पहले ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी ‘छावा’

14 फरवरी को ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। विक्की कौशल इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐतिहासिक कहानियों में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म एक रोमांचक अनुभव साबित हो सकती है। अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितना धमाल मचाती है।