वेलेंटाइन डे से पहले टाइगर श्रॉफ ने किया ‘अनूठे प्यार’ का इजहार, वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – वेलेंटाइन वीक के दौरान जहां लोग अपने पार्टनर के साथ प्यार का इजहार कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने यह प्यार किसी एक्ट्रेस या सीक्रेट गर्लफ्रेंड के लिए नहीं, बल्कि अपने एक्शन ट्रेनर नदीम अख्तर के लिए जताया। टाइगर के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस उनकी अनोखी दोस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

टाइगर ने क्यों कहा- ‘आई लव यू भाई’

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने एक्शन ट्रेनर नदीम अख्तर के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “सिर्फ इसलिए कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, भाई नदीम।” वीडियो में टाइगर अपने ट्रेनर के साथ एक्शन स्टंट करते दिख रहे हैं। उन्होंने स्लीवलेस हुडी और जींस पहनी हुई है, जिससे उनके मस्कुलर बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस ने उनकी फिटनेस और बॉन्डिंग की खूब तारीफ की।

https://www.instagram.com/p/DF1_q3RM-lI/

सिगरेट को पैरों से गिराकर दिया खास संदेश

वीडियो में टाइगर श्रॉफ चलते हुए आते हैं और देखते हैं कि उनके ट्रेनर नदीम सिगरेट पी रहे हैं। इस पर टाइगर बिना कुछ बोले अपने पैरों से स्टंट करते हुए सिगरेट को गिरा देते हैं और कैमरे की तरफ देखकर “नहीं पीने” का इशारा करते हैं। टाइगर ने इस वीडियो में सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के गाने ‘आई लव यू’ को जोड़ा, जिसे ऐश किंग और क्लिंटन सेरेजो ने गाया है।

फैंस ने दिया मजेदार रिएक्शन

टाइगर के इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा— “टाइगर भाई का प्यार भी एक्शन से भरा हुआ है!” दूसरे फैन ने कमेंट किया— “टाइगर भाई, सिर्फ स्टंट में ही नहीं, अच्छे मैसेज देने में भी सुपरहीरो हैं!” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा— “अब तो नदीम भाई को हमेशा के लिए सिगरेट छोड़नी पड़ेगी!”

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही ‘बागी 4’ में नजर आएंगे। यह फिल्म ए. हर्षा के निर्देशन में बनी है और इसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी।