KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के घर पिछले साल खुशियों ने दस्तक दी थी, जब दोनों ने अपने बेटे वरदान मैसी का स्वागत किया। विक्रांत, जो अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, उन्होंने बीते एक साल तक अपने बेटे को लाइमलाइट से दूर रखा। लेकिन अब, बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पहली बार उसकी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं।
बेटे वरदान के पहले बर्थडे पर विक्रांत ने की खास पोस्ट
विक्रांत और शीतल ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “हैलो कहिए, हमारे अद्भुत वरदान को!” इस तस्वीर में विक्रांत, शीतल और नन्हे वरदान एक साथ नजर आ रहे हैं। विक्रांत ने ब्राउन कलर का कोट, व्हाइट शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है, जबकि शीतल ने गोल्डन-व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। वहीं, छोटे वरदान ने भी पापा से मैचिंग आउटफिट पहना हुआ है, जिसे देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वरदान की पहली झलक पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही विक्रांत ने बेटे की तस्वीर शेयर की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। एक फैन ने लिखा— “बिल्कुल पापा की कार्बन कॉपी!” दूसरे ने लिखा— “जूनियर मैसी बेहद क्यूट हैं, उन्हें ढेर सारा प्यार!”
एक यूजर ने कमेंट किया— “भगवान वरदान को हमेशा खुश रखे, बहुत प्यारा बच्चा है!” इसके अलावा, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी विक्रांत को इस खास मौके पर बधाई दी। विक्रांत और शीतल ने नन्हे वरदान की फोटो में उसके माथे पर काला टीका भी लगाया हुआ है, जिसे देखकर लोगों ने उनकी भारतीय परंपरा से जुड़ी सोच की तारीफ की।
विक्रांत मैसी की प्रोफेशनल लाइफ
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी हाल ही में फिल्म ’12वीं फेल’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना हुई थी। अब वह अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, लेकिन फिलहाल वह अपने बेटे वरदान के साथ खुशियों के इन खास पलों को एंजॉय कर रहे हैं।