KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर मशहूर इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में वह स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल हुए थे, जो अपने बोल्ड और कंट्रोवर्शियल कंटेंट के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया।
रणवीर का आपत्तिजनक सवाल
शो के हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद अजीब और आपत्तिजनक सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि “क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि यह हमेशा के लिए बंद हो जाए?”
रणवीर का यह सवाल सुनते ही न सिर्फ ऑडियंस और कंटेस्टेंट्स चौंक गए, बल्कि खुद समय रैना भी हैरान रह गए। समय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “रणवीर भाई को क्या हो गया? ये तो वे सवाल हैं जो पॉडकास्ट में रिजेक्ट हो जाते हैं!” इस क्लिप के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा, और सोशल मीडिया पर रणवीर को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
लोगों की तीखी प्रतिक्रिया
रणवीर अल्लाहबादिया के इस अश्लील और अनैतिक सवाल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने इसे शर्मनाक और बेहूदा बताया, वहीं कुछ ने कहा कि यह सिर्फ कॉंट्रोवर्सी क्रिएट करके सुर्खियां बटोरने का तरीका है।
एक यूजर ने लिखा कि “इस तरह के इन्फ्लुएंसर देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बैन कर देना चाहिए!” वहीं, कुछ लोगों ने इसे फ्रीडम ऑफ स्पीच के दायरे से बाहर बताते हुए कहा कि “इस तरह का कंटेंट अगर बच्चों तक पहुंच गया तो समाज पर इसका बहुत गलत असर पड़ेगा।”इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ एक्शन लेने की मांग तेज हो गई है। कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के कंटेंट क्रिएटर्स को बैन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का भद्दा मजाक न करे। एक यूजर ने लिखा कि “अब हद हो गई! ये लोग खुद को क्रिएटिव कहते हैं, लेकिन असल में सिर्फ वाहियात चीजें दिखाकर लाइमलाइट में आना चाहते हैं!”
नीलेश मिश्रा ने जताई नाराजगी
फेमस राइटर और स्टोरीटेलर नीलेश मिश्रा ने भी इस पूरे विवाद पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि “मिलिए हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी के नए ठरकी क्रिएटर्स से, जिनकी मिलियन में फॉलोइंग है। यह कंटेंट किसी भी तरह से अडल्ट कंटेंट की तरह डिजाइन नहीं किया गया है, लेकिन अगर बच्चों तक पहुंच गया तो?” उन्होंने आगे कहा “आज फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कुछ भी परोसा जा रहा है, जिसका समाज पर गलत असर पड़ रहा है।”

क्या है ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’?
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एक यूनिक टैलेंट शो है, जिसे स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपनी स्किल्स दिखाते हैं, जबकि जज उन्हें रेट करने के साथ-साथ रोस्ट भी करते हैं। यहां तक कि कंटेस्टेंट्स को खुद अंदाजा लगाना होता है कि उन्हें कितना स्कोर मिला होगा। सही अनुमान लगाने पर वे शो में आगे बढ़ जाते हैं। शो अपनी अनूठी कॉमेडी और बोल्ड कंटेंट के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार यह बड़े विवाद में फंस गया है।