कौन हैं सजदा पठान और अनन्या शानबाग? जिनकी शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर में हुई नॉमिनेट

KNEWS DESK –  97वें ऑस्कर अवार्ड्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इस बार भारत के लिए गर्व का एक और मौका है। शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 में नामांकन मिला है, जिसने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं सजदा पठान और अनन्या शानबाग। ये दोनों कलाकार अब चर्चा का विषय बन चुकी हैं और लोग इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।

कौन हैं अनन्या शानबाग और सजदा पठान?

फिल्म में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सजदा पठान दिल्ली के सलाम बालक ट्रस्ट की रहने वाली हैं। महज 9 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा अभिनय किया, जो हर किसी को झकझोर कर रख देता है। रियल लाइफ में भी सजदा एक चाइल्ड लेबर रह चुकी हैं। हालांकि, दिल्ली के सलाम बालक ट्रस्ट ने उन्हें रेस्क्यू किया और अब वे वहीं से अपनी पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले सजदा ‘द ब्रैड’ नाम की फीचर फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन ‘अनुजा’ से उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।

फिल्म की दूसरी मुख्य अदाकारा अनन्या शानबाग भी ‘अनुजा’ से सुर्खियों में आ चुकी हैं। मुंबई में पली-बढ़ी और बेंगलुरु से पढ़ाई कर रहीं अनन्या ने इस फिल्म से ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। उनकी शानदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है और अब वे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की ओर बढ़ रही हैं। अनन्या सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक शानदार डांसर भी हैं।

सजदा पठान को ‘अनुजा’ कैसे मिली?

सजदा पठान जिस एनजीओ (सलाम बालक ट्रस्ट) से जुड़ी हैं, उसी से प्रसिद्ध फिल्ममेकर मीरा नायर भी जुड़ी हुई हैं। यही वजह रही कि विदेशी फिल्म निर्माताओं का ध्यान इस संस्था और वहां के बच्चों की कहानियों पर गया। ‘अनुजा’ इसी सोच का नतीजा है, जो अब ऑस्कर 2025 में नामांकित हो चुकी है।