KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की हार पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने शराब के ठेके देना शुरू कर दिया, जो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
अहमदनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान अन्ना हजारे ने कहा, “जब अरविंद मेरे साथ थे, तब उनकी सोच अलग थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने शराब के लाइसेंस और ठेके देना शुरू कर दिया, जिससे समाज में बुरा प्रभाव पड़ा।”
‘शराब समाज को बर्बाद करती है’
अन्ना हजारे ने कहा कि शराब समाज को बर्बाद करने का रास्ता है और एक जनहितैषी सरकार को इसे बढ़ावा देने के बजाय इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “राजनीति में कई अच्छे लोग हैं, लेकिन सत्ता में आकर अगर कोई शराब के ठेके देने लगे और पैसे के पीछे भागने लगे, तो यह गलत दिशा में जाने जैसा है।”
अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास, जिसे विरोधी ‘शीशमहल’ कहकर निशाना बनाते हैं, उस पर भी अन्ना हजारे ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि वह एक छोटे कमरे में रहेंगे, लेकिन उन्होंने अपने लिए शीशमहल जैसा आलीशान बंगला बनवा लिया। अगर उनके मन में सच में जनता की सेवा करने का भाव होता, तो वह ऐसा कभी नहीं करते।”
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन AAP अपनी साख बचाने में नाकाम रही और हार का सामना करना पड़ा।