दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल की हार, VVIP सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दी मात

KNEWS DESK, दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे वीवीआईपी सीट नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हराया है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती में अरविंद केजरीवाल शुरू से पीछे चलते रहे, हालांकि कुछ समय के लिए वह बढ़त बनाने में सफल हुए, लेकिन अंत में वह हार गए।

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा

अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि शाह ने उन्हें तुरंत मिलने के लिए बुलाया है, और इस मुलाकात से यह संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को नई सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है।

केजरीवाल खुद थे सीएम प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि यदि उनकी पार्टी चुनाव जीतती है, तो वह फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि आतिशी केवल चुनाव तक सीएम हैं। अब जबकि अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं, यह स्थिति पूरी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है।

केजरीवाल की हार, AAP के लिए सबसे बड़ा झटका

अरविंद केजरीवाल की हार को आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए सबसे बड़ा सेटबैक माना जा रहा है। केजरीवाल पार्टी के एकमात्र ऐसे चेहरे थे जिनके नाम पर पार्टी को वोट मिलते रहे थे। अब उनकी हार के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आम आदमी पार्टी का भविष्य क्या होगा।

About Post Author