KNEWS DESK- मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रदेशभर में 17 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए 71 जिलों में 434 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी—सुबह 8:00 से 11:00 बजे और दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक। इस वर्ष कुल 88,839 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिनमें लखनऊ से 1,935 छात्र परीक्षा देंगे।