मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से, 434 केंद्रों पर होंगे 88,839 छात्र शामिल

KNEWS DESK-  मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रदेशभर में 17 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए 71 जिलों में 434 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी—सुबह 8:00 से 11:00 बजे और दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक। इस वर्ष कुल 88,839 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिनमें लखनऊ से 1,935 छात्र परीक्षा देंगे।

मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर. पी. सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन उन्हीं मदरसों और इंटर कॉलेजों में किया गया है, जहां उचित फर्नीचर की व्यवस्था है। इसके अलावा, नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है।

लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने जानकारी दी कि राजधानी में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। नकलमुक्त परीक्षाएं कराने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

लखनऊ में यह होंगे परीक्षा केंद्र-

  1. मदरसा अल फिरदौस रहमानी स्कूल, रहमत नगर, दुबग्गा
  2. मदरसा सुलतानुल मदारिस, केजीएमयू चौराहा
  3. फरहीन कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, महताबबाग, दौलतगंज
  4. मदरसा इरम मॉडल निस्वां स्कूल, बारूदखाना
  5. फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज, आरजू नगर, मोहिबुल्लापुर
  6. मदरसा इरम मॉडल स्कूल, एजरियांव, गोमतीनगर
  7. मदरसा दारुल उलूम वारसिया, विशालखंड-4, गोमतीनगर

परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी, ताकि नकल पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें-   किसान रजिस्ट्री शिविरों का हुआ शुभारंभ, शिविर में ग्रामीणों को अन्य विभागीय योजनाओं का भी मिल रहा लाभ