KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से प्रारंभ होगा और यह लगभग एक सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान 19 फरवरी को राज्य का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका अनुमानित आकार 8 लाख करोड़ रुपये होगा। सत्ता पक्ष इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों को उजागर करेगा, जबकि विपक्ष महाकुंभ हादसा, किसानों के मुद्दे, महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाएगा।
यूपी 112 परियोजना के लिए नए वाहन
कैबिनेट की बैठक में यूपी 112 परियोजना के विस्तार के लिए 469 नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी गई है। वर्तमान में इस परियोजना के तहत 4800 वाहन उपलब्ध हैं, जिन्हें बढ़ाकर 6278 किया जाएगा। इन नए वाहनों में 189 दोपहिया वाहन और 280 चार पहिया एसयूवी शामिल हैं, जिनमें 41 इनोवा और 239 स्कॉर्पियो वाहन शामिल हैं। इस कदम का उद्देश्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा को और अधिक सशक्त बनाना है।
एसजीपीजीआई निदेशक की नियुक्ति में बदलाव
राज्य सरकार ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक की नियुक्ति की नियमावली में बदलाव को मंजूरी दी है। अब निदेशक की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से बढ़ाकर 68 वर्ष कर दी गई है। इसके अलावा, राज्यपाल को निदेशक के सेवा विस्तार का अधिकार भी दिया गया है। वर्तमान निदेशक प्रो. आरके धीमान का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है और नए निदेशक के लिए 38 प्रोफेसरों ने आवेदन किया है। इसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), पीजीआई और लोहिया संस्थान के 13 प्रोफेसर शामिल हैं। इस बदलाव से संभावना है कि प्रो. धीमान को सेवा विस्तार मिल सकता है। सरकार के इन फैसलों से प्रदेश में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने और विभिन्न सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में देंगे जवाब, विपक्ष के हंगामे के आसार