KNEWS DESK – संगम नगरी प्रयागराज में 28 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी गई है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस इसकी सच्चाई जानने में जुटी हुई है। इसी बीच, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कच्छा बनियान गैंग और यूट्यूबर्स पर इस भगदड़ को साजिशन रचने का आरोप लगाया है।
अखाड़ा परिषद ने की जांच की मांग
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने इस घटना को सनातन धर्म पर हमला बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कुंभ मेले को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कच्छा बनियान गैंग और कुछ यूट्यूबर्स पर यह शक है कि वे कुंभ मेले की शांति भंग करने और सनातन संस्कृति को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने मांग की है कि, “सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें कई संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस और STF को इन वीडियो की गहन जांच करनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन हुड़दंगियों की इस हादसे में कोई भूमिका तो नहीं है। महाकुंभ से पहले ही कुछ ताकतें इसे बदनाम करने में जुटी थीं।”
भगदड़ की त्रिस्तरीय जांच जारी
प्रयागराज में हुई इस भगदड़ की जांच तीन स्तरों पर की जा रही है:
- न्यायिक आयोग – तीन सदस्यीय समिति घटना की जांच कर रही है।
- पुलिस जांच – पुलिस सभी वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है।
- STF (स्पेशल टास्क फोर्स) – STF इस घटना में किसी साजिश की संभावना को खंगाल रही है।
रविंद्र पुरी ने यह भी आरोप लगाया कि महाकुंभ शुरू होने से पहले ही सनातन विरोधी ताकतें इसे बदनाम करने में लगी थीं। उन्होंने कहा, “कुछ वामपंथी विचारधारा के यूट्यूबर्स ने इस आयोजन को गलत तरीके से प्रस्तुत करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कुंभ मेले को नाटक-नौटंकी की तरह पेश किया, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची। ऐसे लोगों की भी जांच होनी चाहिए और उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
पीएम मोदी ने किया संगम स्नान
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान किया। पीएम मोदी अरैल घाट से नाव के जरिए संगम पहुंचे और वहां गंगा स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के दो डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।