KNEWS DESK – ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में हर एपिसोड के साथ जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक नया कुकिंग चैलेंज दिया गया, जहां उन्हें लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करके एक खास विंटर डिश तैयार करनी थी। इस चैलेंज में तेजस्वी प्रकाश और कविता सिंह ने अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स से जजेज को इम्प्रेस किया और टॉप 2 सेलेब्स में अपनी जगह बनाई। लेकिन इसी एपिसोड में तेजस्वी को उनकी बेस्ट फ्रेंड निक्की तंबोली से एक ऐसा जवाब मिला, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
निक्की तंबोली ने तेजस्वी को क्यों किया फ्रीज?
शो के दौरान जब जजेज ने निक्की तंबोली से मजाक में पूछा कि अगर उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को टास्क के दौरान फ्रीज करना होता, तो वे किसे चुनतीं? निक्की ने पहले तो हंसते हुए कहा कि तेजस्वी उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि वह तेजस्वी को ही फ्रीज करना चाहेंगी क्योंकि वह बहुत अच्छा खाना बनाती हैं।
हालांकि, निक्की ने यह सब मजाक में कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे मजेदार कमेंट मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि निक्की को अपनी दोस्त तेजस्वी के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
तेजस्वी प्रकाश और कविता सिंह बनीं टॉप 2 कंटेस्टेंट्स
इस चैलेंज में तेजस्वी प्रकाश और कविता सिंह ने अपनी दमदार कुकिंग स्किल्स से सभी का दिल जीत लिया। जजेज ने दोनों की डिश को खूब सराहा और उन्हें इस टास्क का बेस्ट परफॉर्मर घोषित किया।
क्या बना बाकी कंटेस्टेंट्स ने?
इस टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई:
- अर्चना गौतम – सरसो का साग और मक्की की रोटी
- गौरव खन्ना – ट्विस्ट के साथ गाजर का हलवा
- निक्की तंबोली – चॉकलेट फ्लेवर की सर्दियों की स्पेशल डिश