12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर धन्य हुईं रवीना टंडन और राशा थडानी, फैंस ने की जमकर तारीफ

KNEWS DESK – 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी भक्ति और धार्मिक आस्था के लिए जानी जाती हैं। अब उनकी बेटी राशा थडानी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए आध्यात्मिकता से जुड़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में राशा ने अपनी मां रवीना के साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लिए। इस खास यात्रा की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

मां-बेटी की आध्यात्मिक यात्रा

राशा और रवीना ने पिछले कुछ सालों में एक-एक करके 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। हर बार वे अपनी यात्रा की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती आई हैं। हाल ही में वे शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां राशा ने बताया कि वह बचपन से ही साईं बाबा को मानती हैं और मंदिर में आना उन्हें शांति देता है।

अब उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा गुजरात के द्वारका में जाकर पूरी हुई, जहां उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। इस दौरान राशा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “नागेश्वर, मेरा 12वां ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश। धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं। हर हर महादेव!”

राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू

भक्ति के साथ-साथ राशा थडानी अब बॉलीवुड में भी अपने कदम जमा रही हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म आजाद से डेब्यू किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है। उनका गाना “ऊई अम्मा हाय हाय मैं तो मर गई…” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।