महाकुंभ भगदड़ पर संजय निषाद ने दिया विवादित बयान, कहा – ‘छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं’

KNEWS DESK –  मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में भगदड़ की घटना को लेकर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को “छोटी-मोटी घटनाएं” करार दिया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। यह घटना बुधवार तड़के 1:30 बजे हुई थी, जब भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। खबरों के अनुसार, इस हादसे में 24 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि यूपी सरकार ने अभी तक आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है।

निषाद ने दी प्रतिक्रिया

हरदोई में जब पत्रकारों ने महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर संजय निषाद से सवाल किया, तो उन्होंने इसे मामूली घटना बताते हुए कहा, “इतनी बड़ी भीड़ और प्रबंधन के बीच छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं। लोग जहां भी जगह पा रहे हैं, वहां स्नान कर लें और ज्यादा अफवाहों पर ध्यान न दें।” निषाद ने आगे कहा, “यह घटना दुखद है, लेकिन हम चाहते हैं कि आगे ऐसी घटनाएं न हों। लोगों से यह अपील है कि वे जहां मौका मिले, वहां स्नान करें और शांति बनाए रखें।”

इस दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर सक्रियता दिखाई और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठाए। संजय निषाद ने इस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले में एक्टिव हैं और तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं।”

अखिलेश यादव पर की टिप्पणी

संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, और मुझे उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

About Post Author