KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की। यह ट्रंप के नए कार्यकाल की शुरुआत के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली संवाद था। बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, और निष्पक्ष व्यापारिक संबंधों को विकसित करने पर चर्चा की गई।
सुरक्षा और व्यापार पर जोर
व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को “सार्थक” करार देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को प्राथमिकता देने और अमेरिकी सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने पर जोर दिया।
व्हाइट हाउस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बातचीत केवल द्विपक्षीय संबंधों तक सीमित नहीं थी, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर भी केंद्रित थी। भारत की ओर से अमेरिकी रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने के लिए ट्रंप ने विशेष रूप से पीएम मोदी का आभार जताया।
पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का अवसर होगी। बातचीत के दौरान इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी और इस वर्ष भारत में पहली बार होने वाली क्वाड नेताओं की बैठक का भी जिक्र हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”