बॉबी देओल ने मनाया अपना 56वां जन्मदिन, 12 किलो के लड्डू ने खींचा फैंस का ध्यान

KNEWS DESK –  हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल ने आज अपना 56वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। बॉबी के जन्मदिन पर फैंस और परिवारवालों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बौछार कर दी। इस खास मौके पर बॉबी को जहां अपनी नई फिल्म का पोस्टर रिलीज होने का तोहफा मिला, वहीं उनके घर आए 12 किलो के देसी घी के लड्डू ने भी सुर्खियां बटोरीं।

बॉबी की नई फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

बॉबी देओल के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का ऐलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया गया। फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करते हुए बॉबी को एक सम्राट के रूप में दिखाया है। पोस्टर में बॉबी शाही अंदाज में तलवार पकड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर ने बॉबी के किरदार की ताकत और रॉयलिटी को दर्शकों के सामने रखा। मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “बॉबी देओल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। उनके अभिनय की कोई तुलना नहीं की जा सकती।”

12 किलो का लड्डू बना चर्चा का विषय

बॉबी देओल के जन्मदिन पर उनके घर आए 12 किलो के देसी घी के लड्डू ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इस लड्डू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किया। वीडियो में लड्डू को देखते ही फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

फैंस के मजाकिया कमेंट्स

लड्डू का वीडियो वायरल होते ही फैंस ने मजेदार अंदाज में बॉबी की वेब सीरीज आश्रम का जिक्र किया। एक यूजर ने लिखा, “कहीं ये आश्रम वाला लड्डू तो नहीं है?” वहीं, दूसरे ने लिखा, “ये आश्रम का प्रसाद है।” ऐसे ही कई फनी कमेंट्स के जरिए फैंस ने अभिनेता को विश किया।

बॉबी देओल का वर्कफ्रंट

बॉबी देओल की पिछली फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब उनकी नई फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस उनकी अगली धमाकेदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं। इस खास दिन पर बॉबी देओल ने अपने प्रशंसकों और परिवार का दिल से धन्यवाद किया।