KNEWS DESK – फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने हाल ही में अपने ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। इस खास इवेंट में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए। पार्टी की थीम ब्लैक रखी गई थी, और सभी सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट्स से इस इवेंट की शान बढ़ाई। सोशल मीडिया पर इस शानदार पार्टी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। आइए नजर डालते हैं इस पार्टी के खास लम्हों पर।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ का परफेक्ट कपल लुक
)
अदिति राव हैदरी अपने पति सिद्धार्थ के साथ पार्टी में पहुंचीं। अदिति ने ब्लैक अनारकली सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सिद्धार्थ भी ब्लैक आउटफिट में डैशिंग नजर आए। दोनों ने साथ में कैमरे के सामने कई पोज दिए।
आलिया भट्ट का ग्लैमरस अंदाज
)
आलिया भट्ट ने ब्लैक शाइनी साड़ी और गोल्डन इयररिंग्स में अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा। ब्लैक बिंदी और हाथों में रिंग्स के साथ उनका यह लुक काफी ग्लैमरस था। आलिया ने कैमरे के सामने अपने सिग्नेचर स्टाइल में पोज दिया।
सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक
)
बी-टाउन की फैशन आइकन सोनम कपूर ने ब्लैक फ्रंट बटन वाली ए-लाइन स्कर्ट और साटन टॉप में सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने इसे ट्रेंच कोट और डायमंड-पर्ल चोकर के साथ स्टाइल किया।
बिपाशा बसु और शबाना आजमी का एलीगेंट लुक
)
बिपाशा बसु ने गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहनी थी, जबकि शबाना आजमी रेड डिजाइन वाली ब्लैक साड़ी में नजर आईं। दोनों के पारंपरिक लुक को फैंस ने काफी पसंद किया।
)
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला का ग्लैमरस स्टाइल
)
कुशा कपिला ब्लैक नेट साड़ी और स्टेटमेंट नेकपीस में बेहद खूबसूरत दिखीं। उनके इस लुक ने पार्टी में चार चांद लगा दिए।
शारवरी वाघ और शालिनी पासी का शाइनिंग लुक
)
शारवरी वाघ ब्लैक और गोल्डन वर्क साड़ी में नजर आईं, जबकि शालिनी पासी ने मॉडर्न ब्लैक आउटफिट में अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको इम्प्रेस किया।
)