उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025: भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, कई निर्दलीय भी जीते

KNEWS DESK –  उत्तराखंड के नगर निकाय चुनावों के परिणामों ने राजनीतिक नतीजों की तस्वीर स्पष्ट कर दी है। 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज मतगणना के दौरान कई महत्वपूर्ण सीटों पर परिणाम घोषित हुए। 5405 प्रत्याशियों के बीच 1382 पदों के लिए मतों की गिनती जारी है और राज्यभर में जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।

डोईवाला में भाजपा के प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा किया, जबकि भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने भाजपा के रचित अग्रवाल को 2250 वोटों से हराया। गुलबहार को कुल 6013 वोट मिले, जबकि रचित अग्रवाल को 3763 वोट मिले।

मसूरी में भाजपा की मीरा सकलानी ने पालिकाध्यक्ष का चुनाव जीतते हुए निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को हराया। वहीं, देहरादून के वार्ड 64 से भाजपा की सुशीला ने कांग्रेस की कविता को 1000 वोटों से हराया।

हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत का सिलसिला जारी रहा। वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र अवस्थी, वार्ड 2 से पंकज चौहान, वार्ड 4 से हरिओम चौहान, और वार्ड 9 से राधेश्याम समेत कई अन्य भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इसके अलावा, वार्ड 3, 6, और 7 में निर्दलीय प्रत्याशी नूतन, बृजलेश और रॉबिन ने जीत हासिल की, जो राजनीतिक परिदृश्य में एक नया मोड़ दर्शाता है।

मतगणना के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस के बीच संघर्ष जारी रहेगा, और निर्दलीय प्रत्याशी भी राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।