डायरेक्टर संदीप सिकंद का बड़ा ऐलान, करणवीर मेहरा और चुम दरांग को लेकर बनायेंगे फिल्म

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उन्हें एक बड़ा फिल्म प्रोजेक्ट मिल गया है। इस फिल्म में उनके साथ चुम दरांग भी नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता संदीप सिकंद ने खुद इस बात की घोषणा की है, जो बिग बॉस के दौरान करणवीर और चुम का समर्थन करने के लिए शो में नजर आए थे।

संदीप सिकंद का बड़ा ऐलान

बिग बॉस 18 के सफर के दौरान करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी को लेकर #Chumveer का हैशटैग लगातार ट्रेंड करता रहा। फैंस ने इस जोड़ी को इतना पसंद किया कि इन दोनों को साथ लेकर फिल्म बनाने का फैसला लिया गया।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें करणवीर और चुम पहली बार बिग बॉस के घर से बाहर एक साथ नजर आए। इस मौके पर संदीप सिकंद, दिग्विजय राठी और ये जोड़ी मीडिया के कैमरों में कैद हुई। जब संदीप से पूछा गया कि क्या वह करण और चुम को लेकर कोई सीरियल बना रहे हैं, तो उन्होंने चौंकाते हुए कहा, “नहीं, मैं इन दोनों को लेकर फिल्म बना रहा हूं।”

https://x.com/prixanki1/status/1882863405108957373

करणवीर ने इस मौके पर कहा, “संदीप सर ने मेरी बहुत मदद की है। बिग बॉस 18 में वही थे जिन्होंने मुझे प्रेरित किया और मेरी गेम को बदल दिया।” दिग्विजय ने मजाक में कहा, “हम हमेशा यह जानना चाहते थे कि कन्फेशन रूम में वह कौन था जिसने करणवीर का गेम पलट दिया।”

पेड मीडिया के आरोपों पर करणवीर का मजाकिया जवाब

बिग बॉस के दौरान करणवीर पर पेड मीडिया के आरोप भी लगे थे। जब एक पैपराजी ने उनसे कहा कि संदीप सिकंद ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह शो के विनर होंगे, तो करण ने मजाक में जवाब दिया, “मैंने पेड मीडिया की तरह संदीप सर को भी पैसे दिए थे।” इस पर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

शो में एक और विवाद तब उठा जब अविनाश मिश्रा ने करणवीर पर पेड मीडिया का सहारा लेने का आरोप लगाया। विवियन डीसेना के साथ हुई बातचीत में अविनाश ने कहा कि वह मीडिया को खरीदने में यकीन नहीं रखते। इसके बाद अविनाश और विवियन दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।