बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने मारी बड़ी छलांग, जल्द करेंगे फिल्म डेब्यू

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। शो में अपनी शानदार जर्नी के बाद अब करणवीर अपने करियर के अगले बड़े कदम की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें एक नई फिल्म में लीड रोल निभाने का मौका मिला है, जिसमें उनके साथ चुम दरांग भी नजर आएंगी। इस बड़ी घोषणा ने करणवीर के फैंस को उत्साह से भर दिया है।

संदीप सिकंद ने किया फिल्म का ऐलान

बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने वाले निर्माता-निर्देशक संदीप सिकंद ने हाल ही में यह खुलासा किया कि वह करणवीर और चुम दरांग को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, करणवीर और चुम को बिग बॉस के घर से बाहर एक इवेंट में साथ देखा गया। इस इवेंट में उनके साथ दिग्विजय राठी और संदीप सिकंद भी मौजूद थे।

https://x.com/prixanki1/status/1882863405108957373

जब पैपराजी ने संदीप से पूछा कि क्या वह करणवीर और चुम को लेकर कोई टीवी सीरियल बनाएंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “सीरियल नहीं, बल्कि मैं इनके साथ एक फिल्म बनाने जा रहा हूं।”

#Chumveer का एक्स पर जलवा

बिग बॉस 18 के दौरान करणवीर और चुम की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया। फैंस ने इस जोड़ी को ‘चुमवीर’ (#Chumveer) नाम दिया, जो शो के दौरान एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगातार ट्रेंड करता रहा। शो खत्म होने के बाद भी यह जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है, और अब उनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने की खबर ने प्रशंसकों को और उत्साहित कर दिया है।

करणवीर का मजाकिया अंदाज

वायरल वीडियो में करणवीर ने बिग बॉस 18 में संदीप सिकंद के सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “संदीप ने मुझे गेम में बेहतर करने की सलाह दी और मेरी मदद की।” इस दौरान करण ने मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने संदीप को “पेड मीडिया” की तरह पैसे दिए थे। इस टिप्पणी ने सभी को हंसा दिया।

बिग बॉस में पेड मीडिया का मुद्दा

बिग बॉस 18 के दौरान मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में करणवीर के सपोर्ट में कई सवाल उठाए गए थे। इस पर घर के अन्य प्रतियोगियों ने करणवीर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पेड मीडिया को बुलाया। खासतौर पर अविनाश मिश्रा ने दावा किया था कि करणवीर ने मीडिया को खरीदा है। हालांकि, करणवीर और उनके फैंस ने इन आरोपों को नकार दिया।

फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें

इस नई फिल्म की घोषणा के बाद से करणवीर और चुम के फैंस बेहद उत्साहित हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी यह जोड़ी बड़े पर्दे पर भी उतनी ही धमाकेदार साबित होगी, जितनी बिग बॉस के घर में थी।