KNEWS DESK – साहिबा बाली—एक ऐसा नाम जो बीते कुछ वर्षों में हर तरफ चर्चा का केंद्र बना हुआ है। चाहे फिल्मी दुनिया हो, क्रिकेट जगत, या सोशल मीडिया का कंटेंट क्रिएशन, साहिबा ने हर क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। हालांकि, जैसे-जैसे लोकप्रियता बढ़ती है, ट्रोलिंग का सामना भी उतना ही करना पड़ता है। साहिबा बाली ने इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी है और बताया है कि वह किस तरह ट्रोलिंग से प्रभावित हुए बिना अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
कुल्लू और समय रैना के साथ नाम जोड़े जाने पर साहिबा की सफाई
साहिबा बाली का नाम अक्सर स्टैंड-अप कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ (कुल्लू) और समय रैना के साथ जोड़ा जाता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साहिबा ने कहा, “लोगों को यह गलतफहमी है कि मैं शादीशुदा हूं और मेरा बच्चा है। लोगों को लगता है कि अगर कोई महिला सिंगल है, तो उसका किसी न किसी के साथ रिश्ता होगा। यह सोच पूरी तरह गलत है।”
उन्होंने आगे बताया कि वह सिर्फ अकेली महिला नहीं हैं जो पुरुष साथियों के साथ काम करती हैं। कई सिंगल महिलाएं हैं, जो अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ सहजता से काम करती हैं। साहिबा ने इस सोच पर दुख जताते हुए कहा, “किसी के बारे में गलत राय बनाना सही नहीं है। हम सिर्फ दोस्त और सहयोगी हैं, और यह समझना जरूरी है।”
ट्रोलिंग का सामना करने का तरीका
साहिबा बाली का मानना है कि ट्रोलिंग को दिल पर लेना उनकी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा, “जब भी मैं कोई ऐसा पोस्ट देखती हूं, जिसमें मुझे किसी के साथ जोड़ा जाता है, तो मैं इसे दिल से नहीं लगाती। ऐसी रिपोर्ट्स मुझे परेशान नहीं करतीं।”
साहिबा ने यह भी खुलासा किया कि वह इन ट्रोलिंग रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट लेकर उन लोगों को भेजती हैं, जिनके साथ उनका नाम जोड़ा जाता है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनमें से अधिकतर लोग उनके भाई जैसे हैं या अच्छे दोस्त हैं।
महिलाओं को निशाना बनाने की सोच पर प्रहार
साहिबा ने यह भी साझा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब होता है, जब महिलाओं को किसी के साथ काम करने या घूमने के लिए निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा, “यह सोच बहुत गलत है। खासतौर पर महिलाओं को ऐसे मामलों में निशाना बनाना उचित नहीं है।”
साहिबा ने यह भी बताया कि कई बार उन्हें यह भी सुनने को मिलता है कि वह अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए लोगों का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब तक मेरे करीबी लोग सच्चाई जानते हैं, तब तक बाकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।”