दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, AAP नेताओं को तोड़ने की साजिश

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के प्रमुख नेताओं आतिशी, राघव चड्ढा, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने इंटरव्यू में कहा |

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मतभेद

इंटरव्यू के दौरान, जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस के साथ गठबंधन करना AAP की भूल थी, तो इस सवाल पर पार्टी के नेताओं की राय बंटी नजर आई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी और राघव चड्ढा ने इसे भूल मानने से इनकार किया। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने इसे एक गलती बताते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पार्टी के लिए सही कदम नहीं था।

गौरतलब है कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग मैदान में उतर रही हैं।

‘बीजेपी का कीचड़ हम पर चिपका नहीं’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी ने हमें फंसाने के लिए कई षड्यंत्र रचे, लेकिन हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी प्रमाण नहीं मिला। अगर हमने पैसा कमाया होता, तो हमें चंदा मांगने की जरूरत क्यों पड़ती? हमारे नेता चंदा मांगकर चुनाव लड़ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने उनके खिलाफ जमकर कीचड़ उछाला, लेकिन जनता ने उन पर विश्वास बनाए रखा। “अगर जनता हमें भ्रष्ट मानती, तो वह हमें समर्थन नहीं देती। महिलाएं हमें गले लगाकर रोती हैं, लोग जानते हैं कि हमें झूठे मामलों में फंसाया गया है,” केजरीवाल ने कहा।

‘AAP नेताओं को तोड़ने की साजिश’

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि AAP के नेताओं को तोड़ने के लिए बीजेपी ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया। उन्होंने दावा किया, “मनीष सिसोदिया के पास जेल में चार बार लोग मिलने आए और उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए कहा। यह सब बीजेपी का ऑपरेशन था, जो हमारी पार्टी को तोड़ने और हमारे नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश थी।”

उन्होंने बीजेपी को “गुंडों की पार्टी” करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें बेवजह परेशान किया गया।

AAP की बड़ी उपलब्धियां

दिल्ली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा, “हमारी दो सबसे बड़ी कामयाबी हैं – सस्ती बिजली और शानदार सरकारी स्कूल। दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है, और 400 यूनिट तक बिजली पर सिर्फ 800 रुपये लगते हैं। इसके अलावा, हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बना दिया है। आज हमारे सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।”

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, लेकिन वे 24 घंटे बिजली देने में नाकाम रही हैं। दिल्ली में हमने यह कर दिखाया।”