‘स्काई फोर्स’ की रिलीज से पहले छाए वीर पहाड़िया, डेब्यू फिल्म से करेंगे कमाल

KNEWS DESK – अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अपनी रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। यह फिल्म भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या के जीवन पर आधारित है। खास बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया अपने डेब्यू में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वीर ने अज्जामद देवय्या का किरदार निभाया है, जबकि सारा अली खान उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

वीर पहाड़िया का डेब्यू

30 वर्षीय वीर पहाड़िया के लिए यह फिल्म किसी सपने के सच होने जैसी है। अपने डेब्यू को लेकर वीर ने हाल ही में कहा, “एयर फोर्स अधिकारी के रूप में डेब्यू करना और वह भी एक ऐसी फिल्म में जो गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही है, यह मेरे लिए गर्व की बात है। इस फिल्म के जरिए असली नायकों के साहस और बलिदानों को दिखाने का मौका मिला है। अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है।”

ड्रीम रोल के लिए गहन तैयारी

वीर पहाड़िया ने अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए छह महीने की कठोर ट्रेनिंग ली। इसमें युद्धाभ्यास, सहनशक्ति बढ़ाने वाले अभ्यास और उड़ान की विशेष क्लासेस शामिल थीं। फिल्म के लिए उन्होंने न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को तैयार किया।

अभिनव निर्देशन और असली कहानी का मेल

‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केव्लानी ने किया है। यह फिल्म न केवल एक्शन और ड्रामा का मिश्रण है, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की भावना को भी खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जो गणतंत्र दिवस के जश्न को और खास बना देगी।

देवय्या के परिवार से मुलाकात

वीर पहाड़िया ने हाल ही में स्वर्गीय स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या के परिवार से मुलाकात की। इस भावुक मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं। वीर ने बताया कि इस मुलाकात ने उनके किरदार को बेहतर ढंग से समझने में मदद की और उन्हें परिवार की भावनाओं को करीब से महसूस करने का मौका मिला।

फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह

‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म न केवल वीर पहाड़िया के करियर की शुरुआत को यादगार बनाएगी, बल्कि अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी भी दर्शकों को आकर्षित करेगी।