सैफ अली खान सर्जरी के बाद लौटे घर, बहन सबा पटौदी ने स्टाफ को बताया असली हीरो

KNEWS DESK – बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान हाल ही में एक दर्दनाक हादसे के बाद सर्जरी करवाकर अस्पताल से घर लौट आए हैं। उनकी घर वापसी पर परिवार और फैंस में खुशी का माहौल है। सैफ को बीते दिन पहली बार घर लौटते देखा गया, जहां उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इस दौरान उनके शरीर पर बैंडेज नजर आया, लेकिन वह फिट और स्वस्थ दिख रहे थे। उनके घर लौटने पर उनकी बहन सबा पटौदी ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सैफ और उनके परिवार की मदद की।

सबा पटौदी ने जताया स्टाफ का आभार

सबा पटौदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सैफ के घर पर काम करने वाले दो स्टाफ सदस्यों की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि सैफ और करीना के बेटे जेह की नैनी ने सबसे पहले चोर को देखा और उससे भिड़ने का साहस दिखाया। इसके बाद एक अन्य स्टाफ मेंबर ने स्थिति को संभालते हुए बहादुरी का परिचय दिया।

सबा का दिल छूने वाला मैसेज

सबा ने जेह की नैनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप हमारी हीरो हैं।” दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक और स्टाफ सदस्य की तारीफ करते हुए लिखा, “अनसंग हीरो… जिन्होंने उस वक्त बहादुरी दिखाई जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आप दोनों को आशीर्वाद। आपने मेरे भाई और उसके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद की। आप बेस्ट हैं!”

Saif Ali Khan Attack

फैंस ने की सबा और स्टाफ की तारीफ

सबा के इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने स्टाफ के प्रति इतना आभार व्यक्त किया। फैंस ने लिखा कि यह दिखाता है कि सबा अपने स्टाफ को परिवार का हिस्सा मानती हैं। साथ ही, सैफ की मदद करने वाले स्टाफ मेंबर्स की भी जमकर सराहना हो रही है।

सैफ के साथ हुई घटना

16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में एक चोर ने घुसकर उन पर हमला किया था। इस घटना में सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने उनकी सफल सर्जरी की और अब उनकी हालत स्थिर है।