सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ से संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पहली बड़ी सफलता हासिल की है। एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लोकल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध का नाम आकाश कैलाश कनोजिया है, जो मुंबई के कोलाबा स्थित दीपा नगर का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस को संदिग्ध तक कैसे मिली पहुंच?

पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रहा है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया और आकाश को हिरासत में ले लिया। आरोपी के मोबाइल नंबर का पता डोंगरगढ़ जिले के किसी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम पर दर्ज है। फिलहाल, मुंबई पुलिस की टीम संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो गई है।

घटना का विवरण

सैफ अली खान पर यह हमला 15-16 जनवरी की रात को उनके मुंबई स्थित घर में हुआ था। रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुस गया और उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे तक पहुंच गया। जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने धारदार हथियार से उन पर कई वार कर दिए।

इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा फंस गया था, जिसे लंबी सर्जरी के बाद निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अब खतरे से बाहर हैं। इस घटना में उनके बेटे जेह की नैनी को भी चोटें आईं। करीना कपूर और नैनी के बयान पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी है।

नए सबूतों की तलाश

मुंबई पुलिस ने घटना से जुड़े दो नई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में संदिग्ध के पास एक काले रंग का बैग दिखाई दे रहा है, जिस पर “फास्ट ट्रैक” लिखा हुआ है। यह बैग एक लोकल मार्केट से खरीदा गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी सैफ पर हमला करने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से दादर चला गया।

जांच की वर्तमान स्थिति

इस मामले में कई जांच टीमों ने काम किया है। पुलिस को अभी तक हमले के पीछे के मकसद और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश है। हिरासत में लिए गए आकाश से पूछताछ के जरिए पुलिस को उम्मीद है कि हमले की गुत्थी सुलझ सकेगी।

सैफ अली खान की स्थिति

सैफ अली खान इस समय डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिवार ने मीडिया से मामले की गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है।