राहुल गांधी ने बिहार में नीतीश कुमार और आरएसएस पर बोला हमला, जाति जनगणना को बताया फर्जी

KNEWS DESK –  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार का दौरा किया। उन्होंने हाथ में संविधान की एक लाल रंग की प्रति लेकर संबोधन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “हम इस मुद्दे को छोड़ने वाले नहीं हैं।”

राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

जाति जनगणना पर सवाल

राहुल गांधी ने बिहार में हुई जाति जनगणना को “फर्जी” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह फेक जाति जनगणना है। असली जाति जनगणना से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। इससे ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ हो जाएगा।”

बीजेपी और आरएसएस पर आरोप

राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, “आरएसएस ने सत्ता और सिस्टम में अपने लोगों को भर दिया है। आपके लोग सत्ता में नहीं हैं। देश के 90% निर्णय कुछ गिने-चुने लोग लेते हैं। जबकि ओबीसी की आबादी 50% से ज्यादा है।”

उन्होंने दावा किया कि सरकारी तंत्र और प्रमुख आर्थिक व्यवस्थाओं में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व नगण्य है।

अस्पताल और गरीबों की स्थिति पर चिंता

राहुल गांधी ने एम्स, दिल्ली में हालिया दौरे का जिक्र करते हुए देश के स्वास्थ्य तंत्र की खराब स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि मेट्रो स्टेशन के नीचे सैकड़ों लोग लेटे हुए हैं। किसी को कैंसर है, किसी को सांस लेने में दिक्कत है। पूरा सिस्टम इन्हें नजरअंदाज करता है।”

बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

उन्होंने कहा, “देश का सारा धन अंबानी और अडानी जैसे कुछ बड़े उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा है। 500 बड़े उद्योगपतियों में से एक भी दलित, पिछड़ा या अल्पसंख्यक नहीं है। यह धन और अवसर सिर्फ चंद हाथों में केंद्रित हो गया है।”

चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट पर सवाल

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोटिंग का आंकड़ा अलग-अलग है। एक करोड़ वोट कहां गए, यह जानने का अधिकार जनता को है। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट देने को तैयार नहीं है।”

बिहार में चुनावी तैयारियों का आह्वान

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। आप सभी बब्बर शेर और टाइगर हो, तैयार हो जाओ। हमें उनकी विचारधारा को हराना है।”