सैफ अली खान हमले मामले पर करीना कपूर का बयान आया सामने, नैनी ने भी बताया डरावना मंजर

KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हर दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में सैफ की पत्नी करीना कपूर ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। करीना ने हमले की रात की घटनाओं का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि सैफ ने किस बहादुरी से परिवार की रक्षा की।

सैफ ने दिखाई बहादुरी

करीना ने अपने बयान में बताया कि हमले के दौरान सैफ ने सबसे पहले घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को 12वीं मंजिल पर सुरक्षित पहुंचाया। हमलावर काफी गुस्से में था और सीधा बच्चों की ओर बढ़ रहा था, लेकिन सैफ ने बीच में आकर उसकी कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान सैफ को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

करीना ने कहा, “अगर सैफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर हमलावर का सामना नहीं किया होता, तो परिणाम कुछ और हो सकते थे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमलावर का उद्देश्य चोरी करना नहीं था, क्योंकि उसने घर से कुछ भी नहीं चुराया।

नैनी ने बताया डरावना मंजर

सैफ और करीना के बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी ने भी पुलिस को अपने बयान में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रात करीब 2 बजे उन्हें अजीब आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर देखा, तो एक अजनबी व्यक्ति बच्चे के पास जाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन्हें चुप रहने का इशारा किया और फिर उन पर हमला कर दिया।

नैनी ने बताया, “वह आदमी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। सैफ और करीना जब दौड़कर आए, तो उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।” इस हमले में नैनी भी घायल हो गईं।

पुलिस जांच में हुई प्रगति

मुंबई पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ दिखा है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की उम्र 30-40 साल के बीच है। हमलावर के बारे में सुराग जुटाने के लिए 35 टीमें बनाई गई हैं।

सैफ की तबीयत में सुधार

लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही और रीढ़ से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया। सैफ को 21 जनवरी तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

फिल्म इंडस्ट्री और फैंस ने की प्रशंसा

इस घटना के बाद बॉलीवुड सितारों और प्रशंसकों ने सैफ की बहादुरी की तारीफ की है। सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। करीना ने कहा कि सैफ असली जिंदगी के हीरो हैं, जिन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।