शाहिद कपूर की ‘देवा’ का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन और इमोशन्स से है भरपूर

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है और यह वादा करता है कि दर्शकों को एक जबरदस्त एक्शन और इंटेंसिटी का अनुभव मिलेगा। ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहिद कपूर एक बार फिर वर्दी में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज काफी अलग है।

‘देवा’ का ट्रेलर: तेज़ रफ्तार और जबरदस्त एक्शन

देवा का ट्रेलर बेहद एनर्जेटिक और इंटेंस है। शाहिद कपूर के छोटे बाल, सफेद शर्ट, और खाकी पैंट उनके किरदार को मजबूती देते हैं। जहां शाहिद पहले कॉमिक अंदाज में वर्दी में दिख चुके थे, वहीं इस बार उनका किरदार पूरी तरह से एक्शन से भरा हुआ है। ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ इमोशनल मोमेंट्स भी देखने को मिलते हैं, जो फिल्म को एकदम रोमांचक बनाते हैं।

कास्ट और कहानी

शाहिद कपूर फिल्म में देव अंबरे के किरदार में हैं, और उनका ये रोल ट्रेलर में बहुत ही दमदार नजर आता है। उनके साथ पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में हैं, जो फिल्म में खूबसूरती और ताकत का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करती हैं। इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

देवा का डायरेक्शन और रिलीज़ डेट

देवा को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है। यह एक एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को यह वादा करता है कि यह फिल्म एक दमदार एक्शन पैक्ड और इमोशन से भरपूर होने वाली है।

शाहिद कपूर का फिल्मी सफर

शाहिद कपूर की आखिरी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी और उसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आई थीं। अब शाहिद कपूर देवा के साथ थिएटर में वापस आ रहे हैं, और इस बार उनका रोल एक्शन से भरपूर होगा। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, और ट्रेलर की शानदार झलक से यह साफ है कि शाहिद इस फिल्म में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले हैं।