उत्तर प्रदेश के 63 जिलों में कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, राहत की कोई संभावना नहीं

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से इस समय घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, रामपुर, शाहजहांपुर, बागपत और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखी गई, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।

हालत यह हैं कि घने कोहरे के कारण अयोध्या में दृश्यता शून्य हो गई, जबकि झांसी, मुरादाबाद, चित्रकूट और हरदोई में दृश्यता केवल 100 मीटर तक सीमित रही। लखनऊ, प्रयागराज, आगरा जैसे बड़े शहरों में भी दिनभर कोहरे का असर बना रहा और दृश्यता काफी कम रही। हालांकि, कुछ इलाकों में दोपहर बाद हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन वह ठंडक और गलन को दूर करने में सक्षम नहीं रही।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने के कारण मौसम आगामी दिनों में शुष्क रहेगा। हालांकि, पश्चिमी ठंडी हवा और घना कोहरा अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इस स्थिति से रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 43 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के मुताबिक, इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक दृश्यता में कमी रहने की संभावना है, और ठंडक में इजाफा हो सकता है।

इस तरह के मौसम से सर्दी से परेशान लोग और यातायात की स्थिति भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करें।

ये भी पढ़ें-   भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 100 से ज्यादा नई गाड़ियां होंगी लॉन्च