KNEWS DESK, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में आधी रात को एक हमलावर घुस आया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल सैफ को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद सैफ के घर की सभी मेड शक के घेरे में हैं।
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस हमले के पीछे के कारणों और हमलावर की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। इस चौंकाने वाली घटना के बाद फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
पूजा भट्ट और जूनियर एनटीआर ने जताया गुस्सा
इस मामले पर अभिनेत्री पूजा भट्ट और अभिनेता जूनियर एनटीआर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूजा भट्ट ने एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सैफ अली खान पर हमला हुआ है और वो अस्पताल में भर्ती हैं।” उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए अपील की, “मुंबई पुलिस प्लीज मुंबई, खासकर बांद्रा को फिर से सुरक्षित बनाएं।”
फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस हमले ने पूरे बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।