सैफ अली खान पर हमले के बाद देशभर से मिल रही संवेदनाएं, करीना और परिवार से जल्द बात करेंगे मनोज तिवारी

KNEWS DESK-  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले की खबर ने सभी को चौंका दिया है। इस घटना के बाद सैफ अली खान के परिवार और उनके करीबी दोस्तों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है। मनोज तिवारी, जो एक जाने-माने अभिनेता और राजनेता हैं, ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं भगवान से कामना करता हूं कि सैफ अली खान जल्द ठीक हो। मैं बहुत जल्द करीना और उनके परिवार से बात करूंगा। मुझे अभी-अभी खबर मिली कि उनके घर पर चोरों ने अटैक किया है।”

इस हमले पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी अपनी चिंता जताई है। करिश्मा, जो सैफ अली खान की पड़ोसी हैं, ने कहा कि वह लंबे समय से इलाके की सिक्योरिटी को लेकर चेतावनी दे रही थीं। उन्होंने कहा, “यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि सिक्योरिटी पर ध्यान देना कितना जरूरी है।”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “सैफ अली खान पर हुए हमले से सदमे में हूं। मैं उन्हें जल्द ठीक होने की कामना करता हूं और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत मिले।”

सैफ अली खान की सेहत को लेकर फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री से लोग लगातार उनकी स्थिति को लेकर अपडेट ले रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा मुद्दे को गंभीरता से उठाया है और आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक को यह याद दिलाया है कि उनके आसपास की सुरक्षा पर हमेशा ध्यान दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-   जल आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही राज्य सरकार- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.