दिल्ली कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, बवाना और करोल बाग की सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व

KNEWS DESK-  दिल्ली कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें से बवाना और करोल बाग सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं। पार्टी ने इन प्रत्याशियों को टिकट देते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी हैं और दावा किया है कि दिल्लीवासियों का भरोसा कांग्रेस के साथ है।

चौथी सूची में बवाना (एससी) सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) सीट से राहुल धानक, तुलगकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना का नाम शामिल है। कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने का संकेत दिया है।

इसके अलावा, कांग्रेस ने ओखला से अरीबा खान को भी अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले तीसरी सूची में पार्टी ने पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को प्रत्याशी घोषित किया था। इस सूची में अन्य उम्मीदवारों में किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और हरि नगर से प्रेम शर्मा को भी टिकट दिया गया था। वहीं, गोकलपुर विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने दिसम्बर में अपनी पहली और दूसरी सूची भी जारी की थी, जिनमें क्रमशः 21 और 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कांग्रेस इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार है, और पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा।

दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। दिल्ली कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीतियों को मजबूती से लागू करते हुए उम्मीद जताई है कि पार्टी इस बार एक मजबूत प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें-   मध्यप्रदेश में “हर गरीब को पक्का मकान” का संकल्प होगा पूरा- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.