Bigg Boss 18: मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशा सिंह का गेम हुआ एक्सपोज, अविनाश से शेयर किया अपना डर

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला तेज हो गया है। शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अगला बेघर होने वाला कौन होगा। इस बीच, बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह का गेम मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपोज हुआ, जिससे उन्हें काफी डर सता रहा है।

ईशा पर लगे कई इल्जाम

आपको बता दें कि बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें कंटेस्टेंट्स के खेल और उनके पर्सनैलिटी पर सवाल उठाए गए। इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की गेम पर था। मीडिया ने ईशा को “कलर्स की एक्ट्रेस” के तौर पर शो में एंट्री लेने के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि ईशा की पर्सनैलिटी काफी मॉडर्न दिखती है, लेकिन उनका गेम वैम्प जैसी देखने को मिला है।

चुगली आंटी का टैग

ईशा सिंह को घर में अक्सर दूसरों की चुगली करते हुए देखा गया है, जिसके कारण उन्हें फैंस ने “चुगली गैंग की सरगना” और “चुगली आंटी” जैसे टैग दे दिए हैं। करणवीर मेहरा के खिलाफ उनके तीखे बयान, चाहत पांडे और अरफीन खान के बॉन्ड पर उठाए गए सवालों ने उनके गेम को और विवादित बना दिया है। इसके अलावा, अविनाश मिश्रा के साथ उनके कनेक्शन की वजह से वह फिनाले वीक में जगह बनाने में सफल हो पाईं, जबकि उन्होंने उन घरवालों के साथ कनेक्शन बनाए जिनका फिनाले में मजबूत दावेदारी था।

 

ईशा को सताया डर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ईशा पर सवाल उठाए गए, तो वह काफी इमोशनल हो गईं। शो के बाद, जब ईशा और अविनाश आपस में बात कर रहे थे, तो ईशा ने अविनाश से कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह मुझे विलेन दिखाया गया, मुझे डर है कि कहीं बाहर जाने के बाद लोग मुझ पर टमाटर तो नहीं फेंकेंगे।” इस पर अविनाश ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा। ईशा ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं बुरी इंसान हूं, लेकिन इस तरह के आरोपों के बाद मुझे डर लग रहा है।”

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.