KNEWS DESK, उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। आज देहरादून में भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे सार्वजनिक किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य के भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिनमें सबसे प्रमुख यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने यूसीसी लागू करने की दी घोषणा
आपको बता दें कि संकल्प पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तरायण हो गया है, और शुभ कार्य शुरू हो गए हैं। हम सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने जा रहे हैं, ताकि प्रदेश में समान न्याय व्यवस्था स्थापित की जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम उत्तराखंड को एक समान और न्यायपूर्ण समाज की ओर अग्रसर करेगा, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलेंगे।
प्रदेश की जनता का विश्वास
सीएम धामी ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के सफल कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन देगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने राज्य के विकास में निरंतर काम किया है, और हमें उम्मीद है कि लोग हमें ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का अवसर देंगे।”
नगर निकाय चुनाव के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र
भा.ज.पा. के संकल्प पत्र में राज्य के 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्पपत्र भी जारी किए गए हैं। इन संकल्पपत्रों में भाजपा द्वारा विकास, सुशासन और नागरिकों के हित में कई घोषणाओं की गई हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य हर नगर निगम में विकास और सुव्यवस्था को सुनिश्चित करना है।
पीएम मोदी की महत्वपूर्ण घोषणाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे, जबकि 23 जनवरी को नगर निगम चुनाव होंगे। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का पूरा ध्यान प्रदेश के विकास पर है, और हम उत्तराखंड को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”