KNEWS DESK – हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “डाकू महाराज” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए पूरी टीम ने सक्सेस पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नंदमूरी बालाकृष्णा की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए।
पिंक साड़ी में उर्वशी और ब्लू सूट में बालाकृष्ण का डांस वायरल
पार्टी के दौरान उर्वशी रौतेला और 64 वर्षीय नंदमूरी बालाकृष्ण का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने फिल्म के लोकप्रिय गाने “Dabidi Dibidi” पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो में उर्वशी ने गुलाबी सैटिन साड़ी पहनी हुई थी, जबकि बालाकृष्ण ब्लू सूट में नजर आए। डांस के दौरान दोनों कलाकारों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। लेकिन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं।
उर्वशी के असहज होने का दावा
कुछ यूजर्स ने डांस क्लिप देखने के बाद दावा किया कि उर्वशी डांस के दौरान असहज लग रही थीं। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नंदमूरी बालाकृष्ण उर्वशी का हाथ थामे नजर आए थे। एक यूजर ने कमेंट किया, “उर्वशी डांस करते हुए काफी अनकंफर्टेबल दिख रही हैं।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “यह डांस फनी कम और अजीब ज्यादा लग रहा है।”
गाने पर पहले भी मच चुकी है बहस
“Dabidi Dibidi” गाना पहले से ही चर्चा का विषय रहा है। बोल्ड कोरियोग्राफी और हुक स्टेप को लेकर इसे सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब इस गाने पर दोबारा डांस करने के बाद यह बहस फिर से गर्मा गई है।
उर्वशी का धन्यवाद और बॉक्स ऑफिस सफलता
हालांकि, उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की सफलता के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा,”पहले दिन 56 करोड़ से भी ज्यादा का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन। ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। मकर संक्रांति को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ सेलिब्रेट करने के लिए सभी का धन्यवाद।”
फैंस की प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो पर सवाल उठाए, वहीं फिल्म के प्रशंसकों ने इसे एक मजेदार मोमेंट बताया। फैंस का कहना है कि यह पार्टी फिल्म की सफलता का उत्सव थी, और कलाकारों ने इसे दिल खोलकर एंजॉय किया।