KNEWS DESK – बिग बॉस 18 का फिनाले करीब है, और इस शो में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों का समीकरण बदल रहा है, वहीं कुछ रिश्ते घरवालों और दर्शकों के लिए खास बन चुके हैं। हाल ही में शो में मीडिया ने घर के सदस्यों के रिश्तों और खेल को लेकर तीखे सवाल पूछे। इनमें अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का रिश्ता भी चर्चा का केंद्र बना।
अविनाश ने खोला दिल का हाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मीडिया ने अविनाश मिश्रा से उनके और ईशा सिंह के रिश्ते के बारे में पूछा, तो अविनाश ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ईशा एक खूबसूरत लड़की हैं। अब ये रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुका है।” यह सुनते ही पूरे घर का माहौल बदल गया और ईशा के चेहरे पर शर्म और खुशी के मिले-जुले भाव नजर आए।
ईशा के एक्सप्रेशंस ने दिया इशारा
अविनाश की इस स्वीकारोक्ति के बाद सभी की नजरें ईशा पर टिक गईं। ईशा ने अपने जवाब में ज्यादा कुछ न कहते हुए सिर्फ मुस्कुराकर अपनी सहमति जताई। हालांकि, उनके एक्सप्रेशंस ने साफ संकेत दिया कि यह रिश्ता एकतरफा नहीं है।
पहले भी जुड़े थे दोनों के नाम
यह पहली बार नहीं है जब अविनाश और ईशा के रिश्ते की चर्चा हो रही है। इससे पहले भी दोनों का एक मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जब बिग बॉस के घर में अविनाश ने मजाक में ईशा को अंगूठी पहनाई थी। उस वक्त भी दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा था।
फैंस कर रहे हैं दोनों को सपोर्ट
सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस ने इन्हें ‘एविशा’ नाम दिया है और दोनों के रिश्ते को शो का सबसे प्यारा और सच्चा रिश्ता बताया है।